मधेपुरा : तीसरे दिन भी एक भी उम्मीदवार ने दाखिल नहीं किया नामांकन पत्र

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को भी किसी भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया, हालांकि नामांकन को लेकर दोनों अनुमंडल कार्यालय परिसर में पूरी तैयारी थी। वहीं मुख्य गेट समेत अनुमंडल कार्यालय के आसपास अन्य स्थानों पर बैरिकेडिग की गई थी। नामांकन को लेकर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अधिकारी समेत कार्य में जुटे सभी कर्मी अपने कार्य को लेकर तत्पर हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन सुबह 11 बजे से शाम के तीन बजे तक किसी भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं गुरुवार को मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एनआर कटवाया तथा सिंघेश्वर विधानसभा से एक भी प्रत्याशी ने एनआर नहीं कटवाया।

प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का तीसरा दिन गुरुवार को समाप्त हो चुकी है। शुक्रवार को नामांकन का चौथा दिन है। इस दौरान जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया की जा रही है, जिसके बाद 20 अक्टूबर तक तक परचा भरा जा सकेगा व 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे, सात नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती एक साथ 10 नवंबर को की जायेगी। सदर अनुमंडल कार्यालय में मधेपुरा एवं सिंहेश्वर विधानसभा तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में बिहारीगंज एवं आलमनगर विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन का परचा दाखिल करेंगे।

प्रत्याशी के वाहन समेत केवल दो वाहन ही करेंगे प्रवेश : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया की जा रही है, इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय के आसपास पुलिसकर्मी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया है। सभी नामांकन गतिविधियों की विडियोग्राफी भी कराई जा रही है। नामांकन स्थल के एक सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी के वाहन समेत केवल दो वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे, जबकि उम्मीदवार के साथ केवल दो लोग नामांकन कराने जा सकेंगे, तय संख्या से अधिक वाहन या लोग ले जाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।  वहीं, प्रत्याशी की ओर दी गई कोई भी सूचना झूठी या अपूर्ण पाई जाती है तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन निरस्त किया जायेगा।

11 से तीन बजे तक होगा नामांकन :  सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मधेपुरा विधानसभा के प्रत्याशी मधेपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार के समीप अपना नामांकन दाखिल करेंगे, सिंहेश्वर विधानसभा के प्रत्याशी सिंहेश्वर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता गोपाल कुमार के समीप अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में आलमनगर विधानसभा के प्रत्याशी आलमनगर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता कुंदन कुमार के समीप अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बिहारीगंज विधानसभा के प्रत्याशी बिहारीगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा के समीप अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

सात प्रत्याशियों ने कटवाया एनआर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत मधेपुरा एवं सिंहेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दर्ज कराने को लेकर अब तक सात प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मधेपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अबतक पांच प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है, इसमें राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रशेखर, जदयू प्रत्याशी निखिल मंडल एवं शशि कुमार, रणवीर रंजन व जय कुमार यादव ने अनार कटाया है वहीं सिंहेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है, जिसमें जदयू प्रत्याशी डा रमेश ऋषिदेव एवं एक अन्य सुरेंद्र शर्मा ने एनआर कटाया है।


Spread the news