सुपौल : गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब का जखीरा बरामद, चालक और खलासी गिरफ्तार

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : मद्यनिषेध इकाई पटना के सूचना पर भीमपुर पुलिस ने गिट्टी से लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया ।

जानकारी अनुसार भीमपुर थाना से महज 100 गज की दूरी पर एनएच-57 साईडर रोड़ पर गिट्टी से लदे ट्रक लगभग चार घंटे से खड़ी थी। इसी बीच में मद्यनिषेध इकाई पटना टीम के द्वारा भीमपुर थानाध्यक्ष को सूचना दिया कि उक्त जगह पर WB 73 D 4568 नंबर की ट्रक में अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जा रहे है । उक्त गाड़ी एक होटल के पास खड़ी है ।

Sark International School

सूचना पर भीमपुर पुलिस ने सदल बल के साथ खड़ी ट्रक के पास पहुँचकर ड्राइवर को जगाकर तलाशी ली । तलाशी में गिट्टी के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। जिसके बाद भीमपुर पुलिस ने ट्रक को थाना में लाकर गिट्टी अनलोड करने के बाद उसमें भारी मात्रा में इम्पीरियल ब्लू, रॉयल चैलेन्ज विदेशी शराब बरमाद किया। साथ ही मौके से चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि त्रिवेणीगंज एएसपी गणपति ठाकुर पहले से थाना पर मौजूद थे। उसके बाद मद्य निषेद इकाई की टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक बंगाल से चलकर सुपौल के किसी कारोबारी को डिलीवरी के लिए जा रहा था, इसी क्रम में ट्रक चालक ट्रक लेकर भीमपुर थाना के समीप एनएच 57 पर बने लूप लाइन पर ट्रक लगाकर सोया हुआ था। जिसके बाद सूचना मिलते ही भीमपुर पुलिस ने ट्रक को चारों ओर से घेरकर ट्रक की तलाशी लिया, तलाशी के दौरान  भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। इधर किसनगंज थाना क्षेत्र के भेड़ियाडागी निवासी ट्रक चालक प्रजाहान व खलासी बजीर ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक अन्य ट्रक चालक ने उसे पूर्णियाँ मोड़ पर ट्रक देकर सुपौल में किसी अन्य जगह पर डिलीवरी के लिए भेजा था। जिस जगह के नाम का खुलासा तत्काल चालक नहीं किया।


Spread the news