मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष किशोर कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह और नपं ईओ शंकर प्रसाद कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर दुर्गा पूजा मनाने की आग्रह किया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी गणमान्य लोग मौजूद थे।
पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने और शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना और आचार संहिता को ध्यान में रखकर दुर्गा पूजा मनाने की गाइडलाइन जारी किया गया है। जिसमें पूजा मंदिर में पंडाल, तोरण द्वार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मंदिर परिसर में किसी तरह की दुकान लगाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। साथ हीं पूजा समिति के द्वारा प्रसाद वितरण पर भी पाबंदी लगायी गयी है। मंदिर परिसर के अंदर मास्क, थर्मल स्क्रेनर, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था पूजा समिति को सुनिश्चित करना है।
वहीं विभिन्न पंचायतों से आये हुए जनप्रतिनिधियों व मेला कमिटी के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया है कि बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार 25 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन का आदेश दिया गया है। जबकि पञ्चांग के अनुसार 26 अक्टूबर को विसर्जन होना है। इसपर सरकार व अधिकारी विचार करें। साथ हीं गाइड लाइन को प्रखंड क्षेत्र में माइकिंग के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए।
मौके पर प्रो नागेन्द्र प्रसाद यादव, निशिकांत दास, रूद्र नारायण यादव, संजय भगत, नपं पार्षद दिनेश मिश्र, बिनोद बाफना, दयानंद शर्मा, सूरज पंसारी, राकेश रोशन, मो रइस, दिलीप खान, मनोज मंडल, गजेंद्र पासवान, डब्ल्यू सिंह, उपेन्द्र आनंद, आरके मंडल, अमित कुमार, रामसुंदर यादव, जानेश्वर यादव, अंकेश यादव, उदय चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।