मधेपुरा : मुरलीगंज के सैंकड़ों लाभूक अनाज से हैं वंचित  

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है। विभागीय लेट लतीफी के कारण जहाँ डीलरों को दिक्कते हो रही हैं। वहीं लाभुकों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बताया जाता है कि राज्य खाद्य निगम के डोर स्टेप डिलीवरी कॉन्ट्रैक्टर एवं गोदाम प्रबंधक की लापरवाही से पीडीएस विक्रेताओं को सही समय पर अनाज नहीं दिया जा रहा है।

मुरलीगंज के विभिन्न पंचायत दिनापट्टी सखुआ, पड़वा नवटोल, जितापुर, रघुनाथपुर, जोरगामा, गंगापुर, रामपुर, बेलो कुल 15 डीलरों को अगस्त माह का अनाज काफी विलंब से मिलने के कारण अनाज का वितरण नहीं हो पाया है। वही पीडीएस विक्रेताओं की मानें तो पॉस मशीन बंद होने के एक – दो दिन पहले अनाज मिला है। अनाज के वितरण शुरू करते ही विभाग द्वारा पॉस मशीन को बंद कर दिया गया है। जिससे हजारों लाभुक अनाज से वंचित हो गये हैं।

Sark International School

वहीं लाभुक मसो. बिजली देवी, भवानी देवी, गीता देवी, माला देवी, सकुन देवी, चंदा देवी, चंद्रकला देवी, पुनिता देवी, कुसमा देवी ने बताया कि डीलर द्वारा अगस्त माह का अनाज वितरण नहीं किया गया है। सितम्बर माह भी बीतने को है, लेकिन अब तक हमलोगों के बीच अनाज नहीं पहुंच पाया है। डीलर के पास जाते हैं तो कहता है मशीन बंद है। आखिर हमलोग क्या करें? घर में अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। साथ ही उनलोगों ने बताया कि एक तरफ महंगाई की मार हमलोग झेल रहे हैं ऊपर से राशन भी समय पर नहीं मिल पाता है।

वही  प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा को पत्र के माध्यम से वंचित लाभुको की जानकारी दे दी गयी हैं। साथ ही प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को फ़ूड कैलेंडर के आधार पर खाद्यान्न नहीं मिलने के संबंध में अवगत कराया गया है। वही गोदाम प्रबंधक दिनकर कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्टर की लापरवाही से डोर स्टेप डिलेवरी लेट – लतीफी से पीडीएस विक्रेता को अनाज देने में देरी होती हैं।


Spread the news
Sark International School