नालंदा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला में दो स्थलों पर बनेगा मतगणना केंद्र

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मतगणना कक्ष में अधिकतम 7 टेबल ही लगाया जाएगा। इसलिए मतगणना हेतु अधिक कमरों की आवश्यकता होगी।

इस परिस्थिति को देखते हुए जिला में दो स्थलों पर नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ एवं सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ में मतगणना केंद्र बनाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर आयोग द्वारा सहमति प्रदान की गई है। आयोग से प्राप्त सहमति के आधार पर 171- अस्थावां, 172- बिहार शरीफ, 173- राजगीर, 176- नालंदा एवं 177- हरनौत विधानसभा के मतगणना का कार्य नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ में तथा 174- इस्लामपुर एवं 175- हिलसा विधानसभा के मतगणना का कार्य सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ में किया जाएगा।

Sark International School

इस तरह कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के दो स्थानों पर नालंदा कॉलेज और सोगरा कॉलेज में मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा।


Spread the news
Sark International School