मधेपुरा/बिहार : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया। संपूर्ण जिले में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाने की कार्रवाई की गई।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि निर्वाचन आयोग की घोषणा होते ही जिले में भी आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा। उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले में तीसरे चरण में विधान सभा के चुनाव होंगे। जिसको लेकर कि 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी, इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 21 अक्टूबर को संवीक्षा और उम्मीदवारों के नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है। जिले के चारों विधानसभा में 7 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रकार के सूचना के आदान-प्रदान करने एवं प्रात शिकायतों/ सुझाओं के त्वरित निष्पादन के लिए जिला संपर्क केंद्र सह वोटर हेल्प लाइन कार्यरत है जिसका टॉल फ्री नंबर – 1950 है ।
Madhepura :आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटेगा प्रशासन
वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल समेत अन्य बल की मांग मुख्यालय से की गई है। दियारा हल्का में शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के सवाल उन्होंने बताया कि दियारा हल्का के लिए अलग से रणनीति तैयार की गई है साथ ही चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में भयमुक्त कराने के लिए भी तमाम पुलिस पदाधिकारियों को खास टास्क दिया गया ।
अधिसूनचा जारी होने की तिथि : 13/10/2020
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि : 20/10/2020
संवीक्षा की तिथि : 21/10/2020
नामांकन वापस लेने की तिथि : 23/10/2020
मातदान की तिथि : 7 नवंबर 2020
मतगणना की तिथि : 10 नवंबर 2020
मधेपुरा का अनुमानित जनसंख्या और मतदाता : –
70 आलमनगर : पुरुष मतदाता-380625, महिला मतदाता – 368381, कुल मतदाता – 749005
71 बिहारीगंज : पुरुष मतदाता- 355411, महिला मतदाता- 343980, कुल – 699391
72 सिनहेश्वर (sc) : पुरुष मतदाता – 355372, महिला मतदाता–343945, कुल मतदाता -699317
73 मधेपुरा : पुरुष मतदाता – 366032, महिला मतदाता– 354270, कुल मतदाता -720302
कुल पुरुष मतदाता : 1457439 कुल महिला मतदाता : 1410576
चारों विधानसभा का कुल अनुमानित मतदाता : 2868015
Electors as on date :-
70 आलमनगर : पुरुष मतदाता-179436, महिला–163660, अन्य-8, सर्विस वोटर-259, कुल–343363
71 बिहारीगंज : पुरुष मतदाता-159200, महिला–148074, अन्य 10, सर्विस वोटर-225, कुल – 307509
72 सिनहेश्वर(sc): पुरुष मतदाता-160673,महिला–147808,अन्य-9, सर्विस वोटर-242, कुल – 308732
73 मधेपुरा : पुरुष मतदाता-170503, महिला–158301, अन्य-11, सर्विस वोटर-484, कुल – 329299
चारों विधानसभा का कुल पुरुष मतदाता : 669812, कुल महिला मतदाता : 617843, अन्य 38, सर्विस वोटर-1210, चारों विधानसभा का कुल मतदाता : 1288903
विगत बिहार विधान सभा निर्वाचन 2015 में वोटर टर्न आउट :-
70 आलमनगर : पुरुष 57.27 % महिला – 65.79 % कुल – 61.37%
71 बिहारीगंज : पुरुष 54.82 % महिला – 68.32 % कुल – 60.96 %
72 सिनहेश्वर (sc) : पुरुष 52.35 % महिला – 66.65 % कुल – 58.75 %
73 मधेपुरा : पुरुष 56.48 % महिला – 64.13 % कुल – 60.21 %
लोक सभा आम चुनाव 2020 में वोटर टर्न आउट :-
70 आलमनगर : पुरुष 56.37 % महिला – 69.21 % कुल – 62.35 %
71 बिहारीगंज : पुरुष 55.74 % महिला – 67.87 % कुल – 61.59 %
72 सिनहेश्वर (sc) : पुरुष 58.72 % महिला – 68.63 % कुल – 63.46 %
73 मधेपुरा : पुरुष 61.25 % महिला – 66.16 % कुल – 63.63 %