नालंदा : प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस्लामपुर स्टेशन रेल सेक्शन का किया उद्घाटन

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के इस्लामपुर-नटेसर रेलवे सेक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ बिहार में एक साथ रेलवे के कई बड़े परियोजनाओं का उदघाटन किया गया जोकि  2001 – 2002  के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में उस समय के रेलमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शिलान्यास किया गया था।  आज  नालंदा जिले में इस्लामपुर-  नटेसर  रेलखंड का भी उद्घाटन किया गया एवं उक्त रेलखंड पर सवारी रेलगाड़ी का परिचालन शुरू हुआ।

जनता दल यूनाइटेड के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना सिद्दीकी ने पूर्व  प्रधानमंत्री  स्व. अटल बिहारी वाजपेयी  एवं नीतीश कुमार के प्रति आभार व ख़ुशी जताते हुए कहा कि आज नालंदा एवं मगध क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक  दिन है, बहु प्रतीक्षित इस्लामपुर – नटेसर रेलखंड पर रेलगाड़ी का परिचालन शुरू हुआ । उन्होंने कहा कि हमें याद है कि जब  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेलमंत्री थे तो नालंदा के लिए काफी काम किया था। नवनिर्मित इस्लामपुर- नटेसर रेल खंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था, रेल मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2001 में छः बड़े  रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी जिनका संबंध नालंदा जिले से भी  है ऐसी ही परियोजनाओं में से यह रेलखंड इस्लामपुर – नटेसर है।

आगे बताते हुए मुन्ना सिद्दीकी ने कहा  कि इस्लामपुर नटेसर  रेलखंड के सहारे मगध क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिल जाएगी, उक्त रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से तिलैया, बख्तियारपुर तथा फतुहा –  इस्लामपुर रेल खंडों के बीच की दूरी खत्म हो गई है साथ ही गया और पटना के बीच एक वैकल्पिक रेल मार्ग भी हो गया।  अब मगध इलाके के हर कोने में रहने वाले लोगों का सीधा संपर्क राज्य की राजधानी पटना और दिल्ली से हो गया है। उन्होंने कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन  बिहारशरीफ – बरबीघा – शेखपुरा रेलखंड के कार्य में शिथिलता को लेकर मजबूती से बात रखा गया है,  उम्मीद करते हैं कि बिहारशरीफ –बरबीघा- शेखपुरा रेल खंड के निर्माण में तेजी आएगी और जल्द ही इस रेलखंड पर भी ट्रेन दौड़ेगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों द्वारा आजादी के बाद से मांग पूरा हो पायेगा औए एक बड़ी आबादी को आवाजाही में सुविधा मिल पाएगी।

वहीं 21 सितम्बर से राजगीर से दिल्ली तक  जाने के लिए रेलवे द्वारा एक नई ट्रेन श्रमजीवी (क्लोन) का परिचालन किया जायेगा, इसके लिए मुन्ना सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस नए ट्रेन के चलने से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर यात्रियों के लोड को कम किया जा सकेगा एवं त्यौहार के इस मौसम में लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी। इस तरह बिहार सरकार के पहल पर भारत सरकार के कार्यों की सराहना की।


Spread the news