नालंदा : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो ने की आत्महत्या

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : आज संसार में हर व्यक्ति काफी चिंतित और संकट का सामना कर रहा है, जिसके कारण आत्महत्या की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। जिले के हानौत थाना क्षेत्र के पंचशील नगर मोहल्ले में एक मेडिकल की छात्रा फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर डाला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिव्या भारती अपनी दादी, भाई, बहन और पिता विनोद कुमार के साथ रहती थी, जबकि उनकी माता सिवान जिले में एएनएम पदस्थापित है। उनके परिजनों के द्वारा बताया गया कि दिव्या भारती मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी और एक कमरे में अकेले रह रही थी, उसी कमरे में पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के द्वारा आत्महत्या करने से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा, जिसको लेकर तरह-तरह की बातें उत्पन्न हो रही है। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस दिव्या के मोबाइल को जप्त कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी घटना शहर के बिहार टाउन थाना स्थित शिवाजी नगर में पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड अफसर रविंद्र प्रसाद ने पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार शरीफ के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में फील्ड अफसर के पद पर पदस्थापित है और हाल ही में उनका स्थानांतरण जिले के गिरियक पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में कर दिया गया था। बताया जाता है कि बैंक कर्मी बिहार शरीफ में अकेले ही रहते थे उनके पूरे परिवार पत्नी और लड़के सभी पटना में रहते हैं। मृतक बैंक कर्मी मिर्जापुर गांव के रहने वाले थे।

 इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। मौके वारदात से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है फिर भी पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है, जबकि उनके परिवार के एक सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक बैंक कर्मी रविंद्र प्रसाद बहुत ही सरल विचार और मिलनसार व्यक्ति थे ,लेकिन इस तरह का कदम क्यों उठाया जिससे वह अचंभित है। फिलहाल पुलिस दोनों घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


Spread the news