मधेपुरा : आपराधिक घटनाओं और बीच शहर में वाहन चेकिंग के खिलाफ आक्रोश मार्च

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले में एक तरफ बढ़ते आपराधिक घटनाओं और वाहन चेकिंग के नाम पर हर रोज शहर के अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों आम नागरिको के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार को जन अधिकार छात्र, युवा एवं महिला परिषद के द्वारा कर्पूरी चौक से समाहरणालय तक जन आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुखिया डा अनिल अनल ने किया।

आक्रोश मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, युवा एवं छात्र मौजूद थे। आंदोलनकारी सभी कार्यकर्ता जिला प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी कर पैदल मार्च कर रहे थे। समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर आक्रोशीत आंदोलनकारी ने जमकर नारेबाजी किया, जिसके बाद शीर्ष नेताओ ने जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

 मौके पर उपस्थित युवा अध्यक्ष प्रिंस गौतम एवं गौरव गोपी ने कहा कि कोरोना महामारी से पहले ही जनता पुरी तरह से टुट चुकी है, उपर से शहर के बीचों-बीच अलग-अलग जगहों पर वाहन चेक करने के नाम पर चलान काटी जा रही है, जिससे आम जनता त्रस्त होकर जी रहे हैं। महिला नेत्री नूतन सिंह ने कहा कि जिस पुलिस को जनता की सुरक्षा व्यव्स्था एवं शहर की शांति व्यव्स्था कायम रखने के लिए नियुक्त किया गया है, जब वही पुलिस जनता को परेशान करे, खासकर महिला पुलिस तो जनता बेचारी क्या करेगी। विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश एवं जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि हमलोग वाहन चेकिंग के विरोध में नही है, वाहन चेकिंग हो लेकिन जिला मुख्यालय के सीमा पर हो. जिससे स्थानीय आमलोगों को दैनिक जीवन की समान एवं बीमार लोगों को परेशानी नहीं हो।  

मौके पर युवा उपाध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी, दिलीप सम्राठ, शैलेंद्र कुमार, रामप्रवेश यादव, राजू कुमार मन्नु, सतीश कुमार, दीपक रस्तोगी, उमेश कोईराला, प्रवीण पप्पू, आशीष यादव, प्रेम सागर खुश्खुश, अजय सिंह यादव, मिथुन, रोशन आर्या, सोनु, सिंकू यादव, पिंटू यादव, रोशन, सलाम, गुलजार, बीबी हुसना खातुन, संजीत, सोनु, अजय, सुशील, उदीश यादव, अभिनाश, अमन, पप्पु, दानीश, मिथिलेश, लल्टू, अजीत, अमित, सुशांत य्दुवंशी समेत अन्य जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news