
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार: राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन की खबर पाते ही नालंदा के राजद कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई। रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोक सभा में सुनील यादव नालंदा राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव, प्रमोद गुप्ता बिहारशरीफ महानगर के प्रधान महासचिव, राजद नेता अनिल कुमार अकेला, नालंदा जिला राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव रविशंकर स्वर्णकार, रहुई प्रखंड के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नगर सचिव पिंटू कुमार, संजय कुमार, कृष्णकांत कुमार आदि लोगों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर नेताओं ने कहा कि रघुवंश बाबू राजद परिवार के अभिभावक थे। इनके मृत्यु से हम लोग के सर पर से अभिभावक का हाथ उठ जाने से असहाय महसूस कर रहा हूंँ ।