मधेपुरा : कांग्रेस नेता सर्वेश्वर सिंह का तूफानी दौरा, आलमनगर से बन सकते हैं महागठबंधन प्रत्याशी

Spread the news

टीआरटी डेक्स : मधेपुरा/बिहार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सर्वेश्वर प्रसाद सिंह आलमनगर विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर रहे हैं । वे कल शनिवार को क्षेत्र के खाड़ा तथा बुधमा पंचायत के दौरे पर थे, जहां उमड़ी भीड़ की बदौलत उनका मनोबल बढ़ा है ।

       उक्त बाबत श्री सिंह के पुत्र व कांग्रेस के युवा नेता युवराज यशर्थ सिंह ने बताया कि वे अबतक आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा, पुरैनी, आलमनगर तथा उदाकिशुनगंज प्रखंडों के दर्जनों गाँवों का दौरा कर चुके हैं । उन्होंने यह भी बताया कि दौरे के क्रम में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है उससे सर्वेश्वर प्रसाद सिंह की दावेदारी मजबूत हुई है ।

       ‘द रिपब्लिकन टाइम्स’ से खास बातचीत के दौरान श्री सिंह ने बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र प्रति वर्ष  बाढ़ की त्रासदी और पलायन का दंश झेलता है । सरकारी महकमा दलालों के हवाले है । उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक लगातार ढाई दशक से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और बिहार सरकार में मंत्री हैं। बावजूद इसके वे आलमनगर विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ और पलायन से बचा पाने में विफल रहे हैं।

        सनद रहे कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सर्वेश्वर प्रसाद सिंह आलमनगर राजघराने से ताल्लुक रखते हैं । उनके दादा बागेश्वरी प्रसाद सिंह अपने जमाने के कद्दावर कांग्रेस नेता व विधान पार्षद रहे हैं। चाचा बीरेंद्र कुमार सिंह दो दशक तक क्षेत्र के विधायक व बिहार सरकार में मंत्री रहे। पिता अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू सुविख्यात चिकित्सक थे तथा कई बार कांग्रेस व राजद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे। श्री सिंह के ननिहाल की तीन पीढ़ी देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहे हैं।  लिहाजा क्षेत्र में इस परिवार की मजबूत पकड़ रही है, जिसकी बदौलत श्री सिंह की दावेदारी को नजरअंदाज करना महागठबंधन के लिए आसान नहीं होगा ।


Spread the news