सुपौल : विभिन्न दलों को छोड़कर दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए AIMIM में

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर विधानसभा सहित सुपौल जिले के विभिन्न पार्टियों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में किशनगंज पहुंचकर ऑल इंडिया मजलिसे-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के हांथो से सदस्यता ग्रहण कर पार्टी का दामन थाम लिया।

खादिम ए मजलिस श्री अंसारी ने बताया कि छातापुर विधानसभा के ठूठी पंचायत निवासी भाजपा के दिग्गज और जाने माने नेता मो आलम डीलर, लक्ष्मीनिया के पैक्स अध्यक्ष मो फिरोज आलम, जुली यादव, रीना यादव, किरण यादव, डॉ अरुण मेहता, प्रो भूपेंद्र प्रसाद यादव, मन्नू यादव, बिट्टू यादव, दिलीप यादव, रूपम यादव, मौलाना असरारुल हक कासमी सहित दो दर्जन लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के समक्ष एआईएमआईएम में अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण किया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री ईमान ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। श्री अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी जो हैदराबाद का मौजूदा सांसद हैं, उनको बेस्ट ऑफ पार्लियामेंट मेम्बर का एवॉर्ड भी मिल चुका है, और जब वह बोलते हैं तो उनके सवालों का जवाब देने से संसद में लोग बचते रहते हैं जवाब नहीं दे पाते हैं। क्योंकि वह पढे लिखे शिक्षित हैं । शिक्षा ही एक ऐसा हुनर है जो कि कामयाबी के ताले की कुंजी हैे और वह गरीब ,मजबूर, बेबस, दलित पिछड़ो की हक़ के लिए आवाज उठाते है । इसी से प्रभावित होकर और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली पार्टी की सदस्यता छोड़कर लोग लगातार एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैँ।


Spread the news