नालंदा : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम,एसपी ने सोगरा कॉलेज और नालंदा कॉलेज परिसर का किया निरीक्षण

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने आज सोगरा कॉलेज एवं नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ के भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया। आगामी बिहार विधानसभा में आम चुनाव 2020 के अवसर पर इन दोनों कॉलेजों में वज्रगृह बनाया जायेगा एवं मतगणना का कार्य कराया जाएगा।

कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना कार्य हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से एक मतगणना कक्ष में अधिकतम 7 टेबल ही लगाने का निर्देश दिया गया है। इस प्रकार एक विधानसभा के लिए कम से कम दो मतगणना कक्ष में सात-सात टेबल लगाकर, कुल 14 टेबल पर मतगणना का कार्य कराया जायेगा। एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिकतम एक हजार तक सीमित रखने के लिए 920 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

इस प्रकार इस बार के चुनाव के लिए कुल 3168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के कारण वज्रगृह में भी ईवीएम मशीन रखने के लिए अतिरिक्त जगह की आवश्यकता होगी। इस उद्देश्य से इस बार एक की जगह दो जगहों पर वज्रगृह बनाया जाएगा तथा दोनों जगह मतगणना का कार्य भी किया जाएगा। नालंदा कॉलेज में 5 विधानसभा के लिए वज्र गृह एवं मतगणना का कार्य होगा तथा सोगरा कॉलेज में 2 विधानसभा के लिए वज्र गृह एवं मतगणना का कार्य होगा। इसी उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ दोनों स्थलों का निरीक्षण किया तथा वज्र गृह एवं मतगणना कक्ष तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर सोगरा कॉलेज के सचिव सैयद जाकिर हुसैन अधिवक्ता, प्रिंसिपल डॉक्टर सगीर उज्जमा, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी(आर ओ), वज्रगृह  कोषांग के प्रभारी, कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


Spread the news