मधेपुरा : लॉकडाउन को लेकर ताजिया जुलूस, मेला पर पाबंदी, उलंघन करने पर होगी कानूनी कारवाई

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : आगामी मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में चौसा थाना अध्यक्ष जेपी चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने शिरकत किया।

बैठक में सरकार द्वारा लोक डॉन 3 के गाइड लाइंस की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष जेपी चौधरी ने बताया कि मुहर्रम घर पर ही मनाना  है। मेला, खेल कूद, जुलूस, जमावड़ा ताजिया सभी पर पूर्णतः पाबंदी  है। सरकार के आदेश का उलंघन करने पर कानूनी कारवाई की जाएगी। वहीं नियाज फातिहा इमामबाड़ा पर सामाजिक दूरी बनाकर करें। इस बार मेला लगाने का परमिशन किसी को नही दिया गया है।

मालूम हो कि चौसा प्रखंड में कुल 14 अखाड़ा, 13 ताजिया के साथ मेले का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार सब फीका फीका होगया। इस कोरोना की वजह से बाबा बिशु राउत राजकीय मेले को भी रद्द कर दिया गया ।

इस अवसर पर क्षेत्र के मनोवर आलम, प्रोफेसर शिव कुमार यादव, कैलाश पासवान, असगर अली, चौसा पश्चिमी के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, सूर्य कुमार पटवे, जदयू भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता, चौसा पश्चिमी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, इम्तियाज आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, अबुसलेह सिद्दीकी, याहिया सिद्दीकी, अनिल कुमार मुनक, गोपाल मंडल, मो ऐनुल, मो मुर्शिद आलम, किस्मत अली, मोहम्मद कलीम आदि मौजूद थे।


Spread the news