सुपौल : नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय छात्र की मौत

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थानाक्षेत्र के घीवहा पंचायत स्थित सुरसर नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई।

जानकारी अनुसार घिवहा पंचायत के वार्ड नम्बर छः निवासी बिनोद यादव उर्फ बिजेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार बुधवार की दोपहर अपने घर से पुरब धान की फसल देखने खेत जा रहा था, नदी पार करने के दौरान वह गहरी पानी चला गया, नदी किनारे आस पास खेत में घास काट रही महिलाओं एवं मेवेसी चरवाहों ने छात्र को डुबता देख शोर मचाया, शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, तबतक परिजन सहित गांव से ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे ।

लगभग एक दर्जन तैराकों ने नदी में घुसकर खोजबीन शुरू किया। इस दौरान सूचना पर स्थानीय मुखिया गजेंद्र राम भी घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया और शव खोजने हेतू एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की। इसी बीच ग्रामीण तैराकों के झुंड ने नदी में काफी मशक्कत की और लगभग एक घंटे के बाद शव को खोज निकाला। जिंदा रहने के संदेह पर परिजन ग्रामीणों के सहयोग से शव का लेकर छातापुर पीएचसी पहुंचे, जहां पीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पीएचसी पहुंचकर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने घटना की जानकारी ली, जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृतक छात्र एक बहन और दो भाई में दूसरा था, और इसी वर्ष ही उसने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास किया था। परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र के बिमार पिता की मृत्यु भी तीन माह पूर्व हो गई थी। जिसके चलते बङे पुत्र पर परिवार की जिम्मेवारी आ गई थी, लेकिन अचानक हुई मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुत्र की मौत के बाद मां किरण देवी सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।


Spread the news