मधेपुरा : BNMU परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की मांग  

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में वंचित तबकों के सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान में महती भूमिका निभाई है एवं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की स्थापना में भी वे प्रेरणास्रोत रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय कैंपस में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाना सर्वथा अपेक्षित है। यह एक लोकप्रिय नेता का सम्मान होगा एवं इससे क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति होगी एवं छात्र-छात्रओं को प्रेरणा भी मिलेगी।

 उक्त बातें माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने मंगलवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा ज्ञानंजय द्विवेदी को दिये गये गये ज्ञापन में कही। माया अध्यक्ष राहुल यादव ने कुलपति को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय के नये कैंपस में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनके पास जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा उपलब्ध है और उन्होंने उसे विश्वविद्यालय कैंपस में लगाने के लिये विश्वविद्यालय को समर्पित करने के संबंध में पूर्व में भी कुलपति कार्यालय में आवेदन दिया था। कुलपति ने भी विश्वविद्यालय के नये कैंपस में समुचित स्थल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है।

इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, रंजीत कुमार उपस्थित थे।


Spread the news