मधेपुरा/बिहार : अभाविप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को कुलपति कार्यालय के समीप धरना दिया। इस दौरान अभाविप द्वारा पूर्व में दिये गये ज्ञापन पर आवश्यक कार्रवाई नहीं होने पर कार्यालय जा रहे बीएनएमयू कुलपति प्रो डा ज्ञानंजय द्विवेदी का घेराव भी किया।
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि 14 सूत्री मांगों पर अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई विचार नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा ने कहा कि बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में नामांकन व अन्य काम हो रहे हैं, तो बीएनएमयू में अब तक नामांकन की प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की गई है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत कई ऐसे अंगीभूत महाविद्यालय हैं, जहां बीएड की पढ़ाई होती है, वहां शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में जमकर धांधली हुई है। इस मामले में विश्वविद्यालय ने जांच कमेटी भी बनाई थी, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं नहीं हो पाई है।
कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि यूएमआईएस टेंडर प्रक्रिया होने के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सभी प्रकार के वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए ऑननलाइन आवेदन लिया जाय।
इस अवसर पर जिला संयोजक शशि यादव, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप कुमार दिल, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी अरुण जायसवाल, नगर मंत्री सौरव कुमार यादव, नन्हें कुमार, गौरव कुमार, एमएलटी अध्यक्ष मनीष कुमार, छोटू, विक्रम कुमार सिंह, आनंद कुमार, नगर सह मंत्री विश्वजीत पीयूष व चंदन कुमार आदि मौजूद थे।