सुपौल : छातापुर विधानसभा से एआईएमआईएम भी आजमाएगी अपनी किस्मत

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर विधानसभा क्षेत्र के मधुवनी पंचायत में रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी द्वारा खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व कार्यकर्ता सम्मेलन व सदस्यता अभियान चलाया गया।

खादिम ए मजलिस श्री अंसारी ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी भी अपनी किस्मत छातापुर विधानसभा से आजमाएगी ।

उन्होंने नए सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि पार्टी के विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करें। कहा कि यह पार्टी बहुत पुरानी पार्टी है और यह सुपौल जिले अपना नींव रख चुके हैं, खासतौर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब जो के मौजूदा सांसद हैं उनको बेस्ट ऑफ पार्लियामेंट मेम्बर का एवॉर्ड भी मिल चुका है और जब वह बोलते हैं तो उनके सवालों का जवाब देने से संसद में लोग बचते रहते हैं जवाब नहीं दे पाते हैं क्योंकि वह पढे लिखे हैं शिक्षित हैं । शिक्षा ही एक ऐसा हुनर है जो कि कामयाबी के ताले की कुंजी हैे और वह गरीब, मजबूर, बेबस, दलित पिछड़ो की हक़ के लिए आवाज उठाते है ।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मजलूमों, दलितो, बेबसों की एक मजबूत आवाज जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के नुमाइंदे को कामयाब बनाकर छातापुर विधानसभा से बिहार असम्बली में भेजने की अपील लोगों से किया।

मौके पर परवेज़ आलम, गयास शैख़, रेहान फ़ज़ल, मोहम्मद नाज़िम’ तौफ़ीक़ आलम, हाफिज मोजाहिद सरवर’  मोहम्मद सहवाज़ आलम, मोहम्मद जुलकरनैन अकबर अली आदि मौजूद थे।


Spread the news