नालंदा : अल-मीर फाउंडेशन के बेहतर कार्यशैली पर फौजिया राणा ने जिला अध्यक्ष को सम्मानित किया

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला अल-मीर फाउंडेशन के अच्छे कार्य शैली के कारण पटना के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मशहूर कवि मुनव्वर राना की बेटी फौजिया राणा के द्वारा अल-मीर फाउंडेशन नालंदा के जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर फौजिया राणा ने कहा कि ऐसे संगठन का होना समय की अधिक मांग है, जिस संगठन ने पूरे संसार में तेजी से बढ़ती कोरोना वायरस संक्रमण के समय में सरकार और जनता के हित में बड़े पैमाने पर सभी तरह के कार्य कर आम जनता को लाभ पहुंचाया है। यह संगठन हर समय में गरीब, बेसहारा, मजदूर, लाचार की सेवा भाव से कार्य करते आ रहे हैं। देश और राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यह संगठन ने बड़े पैमाने पर मास्क और सनेटइजर का वितरण करने का कार्य को किया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सड़कों से लेकर गलियों तक और घर-घर जाकर जनता को जागरूक करने का कार्य किया है।

 इसलिए कि इस संक्रमण का बचाव के लिए सुरक्षा हेतु तमाम सरकारी गाइडलाइन को पालन करते हुए बचाया जा सके। अल-मीर फाउंडेशन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे जिले में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने का भी कार्य किया। फौजिया राणा ने कहा कि आज समय की मांग है कि इस तरह के संगठन जमीनी स्तर पर जनता के हित में कार्य करते हैं और कर रहे हैं इसलिए ऐसे संगठन की मनोबल को बढ़ाने के लिए उसे पुरस्कृत करना बहुत ही महत्व रखता है क्योंकि पुरस्कृत होने पर संगठन और संगठन में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा होता है और काम करने की इच्छा शक्ति में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि हम एक इंसान होने के नाते अच्छे कार्य करने वाले संगठन को पुरस्कृत करने का कार्य किया।

 इस अवसर पर अल-मीर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि हमारी प्रयास लगातार गरीब, मजदूर, असहाय और आपदा के समय में जनता के हित में कार्य करने की रहेगी, यही हम आप लोगों सेवा भाव से कार्य करने के लिए आशीर्वाद की हमें आवश्यकता है। इस अवसर पर मुनाजिर हसन, माशूक आलम, अफजल खान, सैयद शाहिम हसनैन, आसिफ इकबाल, मोहम्मद मूसा इत्यादि लोग उपस्थित थे।


Spread the news