नालंदा: मोहर्रम और गणेश पूजा के मद्देनजर अनुमंडल सहित कई थानों में शांति समिति की बैठक

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले में मोहर्रम और गणेश पूजा पर्व के मद्देनजर बिहार शरीफ अनुमंडल, लहरी थाना, रहुई थाना, थरथरी थाना के अलावे जिले के कई थाना और अनुमंडल पर  प्रबुद्ध जन प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाजी, राजनयिक, मुखिया और वार्ड पार्षदों ने भाग लिया।

सदर अनुमंडल में बैठक का नेतृत्व अनुमंडल अधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल और पुलिस अनुमंडल अधिकारी इमरान परवेज ने की। वहीं लहेरी थाना में बैठक का नेतृत्व लहरी थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव के द्वारा की गई।

इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने कहा के पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है, इस कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक, समाजिक, संस्कृतिक कार्य पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी गई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी धार्मिक कार्य अपने-अपने घरों में करने की अनुमति दी गई है। पूर्व के भांति कई पर्व सभी धर्म के लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों में पूजा पाठ और एबादत कर संपन्न कर चुके हैं। उसी तरह गणेश पूजा और मोहर्रम के पर्व को भी अपने-अपने घरों में मनाएं।

इसलिए के कोरोना संक्रमण में आपने जीवन की सुरक्षा करना सबसे अधिक महत्व है जब जीवन रहेगी तभी हम किसी भी पर्व त्योहार को पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ हम मना सकते हैं। पर्व त्यौहार तो हर वर्ष आते और जाते रहते हैं लेकिन जिंदगियां सिर्फ एक बार ही आती है। अधिकारियों ने कहा की शांति समिति की बैठक में दोनों धर्म के लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की गणेश जी की कोई प्रतिमान नहीं बैठेगी और ना ही विसर्जन होगा साथ ही साथ मोहर्रम पर्व का जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा। सभी धर्म के लोग अपने-अपने घरों में ही पूजा प्रार्थना और इबादत कर इस पर्व को मनाने की अपील की।

इस बैठक में वार्ड पार्षद रंजू कुमार, मो० जहांगीर आलम, नीरज कुमार, मिट्ठू कुमार, मास्टर मोहम्मद कफील, जदयू के मो० अकबर अली, अंजुमन के अकबर आजाद, मुस्लिम डेवलपमेंट कमिटी के शकील देशनवी, मोहित कुमार, लालबाबू, रिजवान खादिम, महेश यादव अमान उद्दीन पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू यादव के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Spread the news