नालंदा : कोविड-19  संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए डीएम, एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले में कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम को लेकर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु लगातार सभी पदाधिकारी एवं थाना भ्रमणशील रहकर चेकिंग करते रहें, जो लोग उल्लंघन करते पाए जाएं उनके विरुद्ध फाइन लगाएं, जो दुकानदार इसका अनुपालन नहीं करते हों, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए तथा दुकानों को सील किया जाय। नगर निगम को अपने क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

 होम आइसोलेशन मे रहने वाले व्यक्तियों से प्रतिदिन फीडबैक प्राप्त किया जाय।  प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों की समीक्षा की जाए। जिन व्यक्तियों के पास होम आइसोलेशन में रहने के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐसे मामलों की प्रतिदिन समीक्षा कर जरूरतमंद लोगों को संस्थागत आइसोलेशन सेंटर पर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जाँच के समय पॉजिटिव पाए गए लोगों का ऑक्सिजन लेवल पल्स ऑक्सिमीटर के माध्यम से मापने का निदेश दिया गया। जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो उन्हें तुरंत आवश्यकता अनुसार कोविड केयर सेंटर या संस्थागत आइसोलेशन केंद्रों में भर्ती करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक दिन कम से कम एक पदाधिकारी अनिवार्य रूप से प्रत्येक कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण कर गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी रोस्टर बनवाकर अनुपालन कराएंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विभिन्न कोषांग के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School