मधेपुरा : सप्ताह में 6 दिन खुलेगी मुरलीगंज शहर की दुकानें

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में मंगलवार की सुबह करीब दस बजे नपं पदाधिकारी, प्रतिनिधि, व्यवसायी एवं समाजिक लोगों की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक नपं अध्यक्ष श्वेतकमल बौआ की अध्यक्षता में की गई। बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार कोरोना के बढते मामले की रोकथाम को लेकर पूर्व में सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही दुकानो को खोलने का निर्णय लिया गया था। जिसको लेकर छोटे व्यवसायी काफी परेशान थे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर में सभी प्रकार की दुकानें सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर सुबह के 6 बजे से शाम के 6 बजे तक खुली रहेंगी। रविवार को सिर्फ दूध एवं दवाई की दुकाने ही खुलेगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन पूर्व भी एक बैठक की गयी थी। जिसमें सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही दुकानो को खोलने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। जिसमें देखा गया कि तीन दिन दुकाने खुलनें पर बाज़ारों में काफी भीड़ लगने लगा था। बढती भीड़ को देखते हुए इस बार पुनः एक बैठक कर पुराने नियमो को हटाकर नए नियम बनाये गये है।

इस दौरान नपं ईओ शंकर प्रसाद ने बताया कि ग्राहक एवं दुकानदारों को मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी दर्जकर दुकान सील करने की भी कार्यवाही की जा सकती है।

 मौके पर व्यवसायी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकर्ता, नपं कर्मी, प्रतिनिधि, व्यवसायी एवं समाजिक लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School