मधेपुरा : डीएम ने मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया गय। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव एवं सिविल सर्जन डा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव भी मौजुद थे।

 इस दौरान जिला पदाधिकारी ने तीनों पाली में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को ड्यूटी पर ससमय तैनात रहने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने कोरोना के लक्षण युक्त व पॉजिटिव व्यक्तियों का हाल-चाल जानने एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देने का निर्देश दिया। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से आइसोलेशन के मानक का पालन करने संबंधी तथ्यों से अवगत कराने और कंट्रोल रूम के माध्यम से किये जा रहे कॉल तथा चिकित्सीय परामर्श के बारे में पंजी संधारित करने का निर्देश दिया।

 कोरोना जांच मे हो रहे लगातार वृद्धि पर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी के इस कार्य के लिये सराहा। उसके बाद ज़िला पदाधिकारी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने चिकित्सकों के साथ मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के हर एक वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल हेल्प डेस्क के साथ साथ मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मे अवस्थित नियंत्रण कक्ष पर दिये जा रहे सुविधा का  भी जायजा लिया।

डीएम ने मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मे शुरू हुये आरटी पीसीआर टेस्ट की सुविधा का अवलोकन कर निर्देश दिया की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे आरटी पीसीआर टेस्ट की जाय, साथ ही साथ वहां रह रहे कोरोना मरीज को मिल रहे सुख सुविधा का भी जायजा लिया।  


Spread the news