सुपौल : छातापुर में सादगी के साथ 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बीच छातापुर प्रखंड वासियों ने सादगी के साथ 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सुपौल जिला मुख्यालय समेत छातापुर प्रखंड मुख्यालय में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया।

सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में आरडीओ अजित कुमार सिंह के मौजूदगी में प्रमुख रूबी कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सुरपत सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय में हेडमास्टर गुरुचरण पासवान, मनरेगा कार्यलय में पीओ अमरेंद्र कुमार के उपस्तिथि में प्रमुख रूबी कुमारी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह, थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, राजेश्वरी ओपी में ओपी अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि, तहसील कचहरी में सीओ सुमित कुमार सिंह, जीविका कार्यालय में बीपीएम राम कुमार बाबू, रामपुर पंचायत सरकार भवन में मुखिया कुलशुम, शांति नरसिंग होम में डॉ क्रांति गांधी, पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर में निदेशक संजीव मिश्रा,अपना पेट्रोल पम्प परिसर में ई सुरेन्द्र पासवान ‘छोटू’, उर्दू मीडिल स्कूल झखाड़गढ़ में हेडमास्टर रईस आलम, मदरसा इस्लामिया फैजुल गोरबा चापिन में सचिव मो आलम डीलर ने ध्वजारोहण रोहन किया।

इस बार कोरोना का संक्रमण देखा जा रहा है, लिहाजा स्वतंत्रता दिवस समारोह में इसका व्यापक असर दिखा। कम संख्यां में लोगों ने भाग लिया इसके अलावे सोशल डिस्टेंस का भी मौजूद लोगों ने पालन किया, सबके चेहरे पर मास्क लगी हुई थी।


Spread the news