मधेपुरा : आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे चार बदमाश, दो  देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार  

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे चार बदमाश भतनी पुलिस के हत्थे चढ़ गए , बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा भी बरामद हुई।

इस बाबत  कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया भतनी ओपी अंतर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित सतसंग भवन के समीप चरमोहनी मोड़ पर संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जोगियाचाही की ओर से आरहे बाइक सवार को रुकने के लिए बोल गया तो चालक भागने का प्रयास करने लगा।  मौके पर मौजूद पुलिस बल के जवानों ने धर दबोच कर उसकी तलाशी लिया तो बाइक के पीछे बैठे नवनीत कुमार के बाएं कमर से एक देशी कट्टा, वहीं चालक मनीष कुमार के पास से एक सैमसंग मोबाइल बरामद की गई, वहीं  सुपर हीरो स्पेलंडर बीआर 38ए 9458 को जब्त करलिया गया। दोनों बदमाश शंकरपुर थाना के बैरयाही वार्ड ग्यारह निवासी है।

 इसी क्रम में लक्ष्मीनिया गांव की और से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार इसराफिल को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से भी एक देशी कट्टा बरामद हुई,  इसके अलावा  एक लावा, एक इंटेल मोबाइल के साथ टीवी एस बीआर 43 एम 2404 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया चोरों बदमाश से दो देशी कट्टा, तीन मोबाइल की बरामदगी के अलावा दो बाइक को भी जब्त कर  सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

मौके कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल, ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार, एस आई श्री नारायण पाठक समेत पुलिस बल के जवान और ग्रामीण पुलिस मौजूद थे।


Spread the news