सुपौल : छातापुर में पप्पू यादव ने किया जाप प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन, कहा : सभी नेताओं ने मिलकर बिहार को लूटा

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर बाजार स्थित जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विधिवत फीता काटकर किया। उद्घाटन सत्र के बाद मौके पर विभिन्न दलों के लगभग तीन दर्जन लोगों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर जाप पार्टी में शामिल हुए।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में मो सिराज, मो फकरुद्दीन, मो रब्बान, मो इम्तियाज, फूलो खातून, मो इस्लाम, मो साबिर, मो सुलेमान, मो मुर्तुजा आदि लोग शामिल है। सभी को श्री यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर सभा को लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया है। बिहार का भविष्य अंधकार में है। बेरोजगारी, पलायन, राहजनी, लूट, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार बिहार का पर्याय बन गया है। बिहार के लोग ऊब चुके हैं। वे शांति के साथ विकास, अपने राज्य में रोजगार व पलायन से निजात चाहते हैं।

श्री यादव ने कहा कि मैं सबा दो महीना से बाढग़्रस्त इलाके का दौरा कर रहा हूँ, और बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना और मदद पहुंचाने का दिन रात काम कर रहा हूं। बाढ़ ग्रहस्त इलाकों में मेरा 180 राहत शिविर चल रहा है । कहा कि पांच महीने में मुख्यमंत्री तीन बार हवाई सर्वेक्षण किया, बाढ़ग्रहस्त क्षेत्र के लोगों का लोन  माफ नहीं किया, चार महीने तक लोगों को राशन नहीं दिया। उन्होंने कहा जिसको आप जिसको वोट देकर एमपी, एमएलए बनाते हैं वो क्यों नहीं आपके बात करते हैं। रोजगार, बाढ़ से मुक्ति, पढ़ाई नोकरी की बात क्यों नहीं करते हैं, क्यों आपके बीच से गायब हो जाता है। उन्होंने कहा 30 वर्ष उनलोगों को मौका दिए हैं, सिर्फ 3 वर्ष सेवा करने का मौका हमको दीजिए, तीन साल के अंदर अगर बाढ़ से मुक्ति नहीं मिली तो मैं आजीवन राजनीतिक छोड़ दूंगा।

पप्पू यादव ने कहा कि पूरे बिहार की तकदीर बदल कर रख दूंगा, एशिया का सबसे खूबसूरत बिहार बना दूंगा, बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा । उन्होंने कहा बिहार के लोग 40 साल से जानवर से भी बत्तर जिंदगी जिया है।  मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब भी समय है, अच्छी जिंदगी जीने की कोशिश कीजिए। कहा कि 70 सालो से देश मे जात पात हिन्दू मुसलमान का खेल इन नेताओं ने खेलते रहा है।  हम सिर्फ एक बार जातपात छोडने आग्रह करते हैं, यदि कोशी सीमांचल और मिथलांचल के लोगों ने पप्पू यादव को अपना बेटा समझ लिया, तो पूरी दुनिया को में बिहार को खड़ा कर दूंगा ये मेरा वादा रहा ।

क्षेत्र भर्मण के दौरान पप्पू यादव ने चुन्नी पंचायत के मुखिया सदानंद चौधरी के शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया । उसके बाद ग्वालपाड़ा पंचायत के रत्नसार गांव निवासी स्व भोली यादव के परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया ।

मौके पर जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वरी यादव, जिलाउपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, लालमहम्मद, मो मिनतुल्लाह, शैलेन्द्र यादव, प्रदीप बसेदार, पंकज यादव, गुलाब यादव, आशिफ खान, जाबिर खान, रिजवान आलम, जावेद आलम, शायम कुमार यादव, राजा सिंह बब्बू, कृष्ना मिश्रा, जफरुल होदा, चंदन यादव आदि मौजूद थे ।


Spread the news