मुजफ्फरपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस  का 112 वां शहादत दिवस का हुआ आयोजन

Spread the news

मुजफ्फरपुर से अंजुम शहाब की रिपोर्ट :

मुजफ्फरपुर/बिहार : अमर शहीद खुदीराम बोस  का 112 वां शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डॉ ०चंद्रशेखर सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया । उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों द्वारा भी उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उनकी शहादत ने हिंदुस्तानियों में आजादी की जो ललक पैदा की उससे स्वाधीनता आंदोलन को नया बल मिला। उन्होंने कहा कि शौर्य और बलिदान के प्रतीकअमर शहीद खुदीराम बोस  की गिनती देश के अमर नायकों में होती है । इसके पूर्व आज केंद्रीय कार में प्रातः 04 बजे  फांसी स्थल पर शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया ।

कारा अधीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा फांसी स्थल पर उनको नमन किया गया साथ ही  सेंट्रल गुमटी पर स्थापित प्रतिमा पर, माल्यार्पण कर एवं केंद्रीय कारा स्थित खुदीराम पार्क में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए अमर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और  दो मिनट का मौन रखा गया ।


Spread the news