मधेपुरा : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं-एसडीओ

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद के द्वारा मधेपुरा, सिंहेश्वर एवं मुरलीगंज के बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये बैठक आयोजित की गई।  सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की स्थिति ठीक चल रही है, लेकिन बाजारों से ही शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी तरह की कोताही बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। संबंधित बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष समय-समय पर अपने क्षेत्र का गस्त करते रहें, गस्ती के दौरान कोई भी दुकानदार या फिर आम लोग नियमों को तोड़ते हुये दिखे तो उनपर तुरंत कार्रवाई करें एवं चालान काटें।

 उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि बाजार में कोई भी ठेला पर फल एवं सब्जी बेचने वाला दुकानदार, सड़क किनारे ठेला ना लगाये, इसका ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि शहर में गस्ती कर सभी ठेला दुकानदारों को निर्देश दिया जाये कि वह बाजार एवं गली मोहल्लों में घूम-घूम कर दुकान चलायें। सड़क किनारे ठेला लगाने से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं हो पाता है।

सुबह-सुबह चाय एवं पांच दुकानों पर लगी रहती है लोगों की भीड़ : सदर एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में मुख्यतः तीन बाजार है, जिसमें मधेपुरा, मुरलीगंज एवं सिंघेश्वर के बाजार हैं। इन बाजारों में लगातार गश्ती करने की जरूरत है। गश्ती के दौरान ऐसे दुकानदार जिन्होंने मास्क का उपयोग नहीं किया है तथा समय का पालन नहीं कर रहे हैं, उनपर तुरंत कार्रवाई की जाय, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारों को दुकान के खुलने एवं बंद करने का समय मालूम नहीं है तो क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर उन्हें समय की जानकारी दी जाय। कई दुकानदार तय समय सीमा के बाद दुकान का आधा शटर खोलकर देर शाम तक दुकान चलाते रहते हैं, ऐसे दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. साथ ही बाजारों में कई चाय-पान दुकानदार सुबह सवेरे ही दुकान लगा देते हैं एवं देर शाम तक दुकान चलाते रहते हैं, जिसके कारण इन दुकानों पर लोगों की भीड़ जमी रहती है। ऐसी स्थिति में संक्रमण के फैलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसके लिये संबंधित वीडियो एवं थानाध्यक्ष समय-समय पर निरीक्षण कर दुकानों को तय समय सीमा के अंदर खोलने और बंद करने का निर्देश दें तथा जो दुकानदार नियमों को तोड़ते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करें।

नियमों को ना मानने वाले दुकानदारों की सील होगी दुकान : सदर एसडीएम ने कहा कि शहर के सभी कंटेंटमेंट जोन का भी लगातार निरीक्षण करें, कंटेंटमेंट जोन में लोगों को अंदर-बाहर करने की अनुमति नहीं है, इसका ख्याल रखा जाय, इसके लिये कंटेंटमेंट जोन पर जिन अधिकारियों एवं कर्मियों की ड्यूटी दी गई थी, वह तैनात है या नहीं, संबंधित बीडीओ एवं थानाध्यक्ष गस्ती कर निरीक्षण करें। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने बताया कि क्षेत्र के कई दुकानदार एवं आम लोग लापरवाही करते देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने का यह मतलब नहीं है कि हम सड़कों पर या खुले मैदान में भीड़ लगाकर कोरोना से लड़ सकते हैं। हमें कोरोना से लड़ने के लिये हमें नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमों का सख्ती से पालन करायें। जो दुकानदार नियमों को तोड़ते हुये दिखे तो उन दुकानदारों से चालान वसूलें। इसके बावजूद जो दुकानदार नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं, उनपर प्राथमिकी दर्ज करें, जिसके बाद ऐसे दुकानदारों के दुकानों को सील कर दिया जायेगा। अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी विडियो एवं थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये।

 मौके पर सदर बीडीओ आर्य गौतम, मुरलीगंज बीडीओ अनिल कुमार, सिंहेश्वर बीडीओ राजकुमार चौधरी, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, मुरलीगंज थाना से एसआई रामशंकर, सदर थाना से एसआई शिशुपाल, सदर थान से एसआई सतेंद्र कुमार चौधरी मौजूद थे।


Spread the news