मधेपुरा : 3 हजार लीटर विदेशी शराब सहित एक बाइक जब्त, मकान मालिक गिरफ्तार, कारोबारी गिरफ्त से बाहर

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान के पास से चौसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब समेत एक ग्लेमर मोटरसाइकिल को जब्त किया है। वहीं जिस मकान से शराब का जखीरा बरामद हुआ है उस मकान मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका ।

मालूम हो कि बिहार में शराब पीने और और बेचने पर पूरी तरह पाबंदी है, वहीं कोरोना महामारी को लेकर बिहार में लॉक डाउन का सिलसिला भी लगातार जारी है, बावजूद इसके भारी मात्रा में शराब तस्करी का कारोबार बदस्तूर जारी है।  

 देखें वीडियो :

 

इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने चौसा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चौसा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी को सूचना मिली कि लौआलागान भटगामा मुख्य मार्ग सड़क निर्माण प्लांट के पास एक घर में भारी मात्रा में शराब मौजूद है। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष जेपी चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त मकान में छापेमारी किया गया तो  मकान से 340 पेटी विदेशी शराब एक ग्लेमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। 340 पेटी में 750,375 एम एल के कुल 5776 बोतल (3052 लीटर) है, जिस का बाजार मूल्य करीब 25 से तीस लाख आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामदगी के बाद मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया गई, मकान मालिक लौआलागान का निवासी बताया गया उससे पूछताछ की जा रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि  इस मे अंतर जिला के तस्कर के होने की आशंका है। पुलिस इस मामले में हर बिन्दु पर जांच कर रही है, जल्द ही इस कारोबार में शामिल तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होगा।

छापेमारी दस्ता में चौसा थाना के एसआई बलराम सिंह, एएसआई आलोक कुमार अमन, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, कमांडो रवि कुमार, सोनू कुमार, राकेश रंजन, मयंक कुमार, मृत्युंजय कुमार राजेश कुमार पासवान सहित महिला सिपाही और ग्रामीण पुलिस भी शामिल थे । 


Spread the news