छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के राजवाड़ा बिजली पावर सब स्टेशन के पास एसएच 91 पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई ।
मृतका मीणा देवी डहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी डोमी ठाकुर की पत्नी थी । महिला अपने पति और एक आठ वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से अपने मायके भीमपुर से ससुराल डहरिया जा रही थी, रास्ते में बिजली पावर सब स्टेशन के पास बाइक खड़ी कर डोमी यादव शौच करने लगा, महिला सड़क किनारे खड़ी थी उसी क्रम में छातापुर की ओर से भीमपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने महिला को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे महिला सड़क पर गिर गई, वाहन चालक ने महिला को रौंदते हुए भाग निकला ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पति डोमी ठाकुर ने जख्मी पत्नी को छातापुर पीएचसी लाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन पीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिस वाहन की ठोकर से महिला की मौत हुई है, उस वाहन को छातापुर पीएचसी द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय निवासी से किराये पर लिया गया है। इस बाबत थाना अध्यक अभिषेक अंजन से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित में दिया गया है कि हमें पोस्टमार्टम नहीं कराना है और ना ही केस करना है।