सुपौल : छातापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा, प्रशासन सख्त

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर लगभग दर्जन भर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन की भी नींद उड़ गई है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन द्वारा गुरुवार को छातापुर बाजार क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए रजवाड़ा पुल से लेकर डहरिया पुल तक का एरिया सील करने का आदेश जारी किया है।

वहीं एसडीएम विनय कुमार सिंह व एसडीपीओ गणपति ठाकुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सहित पुलिस बल के जवानों ने छातापुर बाजार में विशेष अभियान चलाते हुए बगैर मास्क के घूम रहे लोगों का चालान काटा। लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में बाजार के एक हार्डवेयर दुकानदार के खिलाफ़ थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया। बाजार में यत्र तत्र घूमने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में रहने की सलाह दी।

वहीं सभी सब्जी विक्रेताओं को भी चिन्हित स्थान पर दुकान लगाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाजार में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सारी दुकानें बिल्कुल बंद रहेंगी। सब्जी विक्रेताओं के लिए मध्य विद्यालय छातापुर व उच्च विद्यालय छातापुर के ग्राउंड को चिन्हित किया गया है जहाँ शाम में 2 घंटे दुकानदार अपना दुकान लगा सकते हैं। वहीं सड़क पर सिर्फ सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त वाहन ही चलने की बात कही। बगैर पास के गाड़ी सड़क पर निकालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही । वहीं कंटेन्मेंट एरिया में एक जगह तीन या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने की बात कही।


Spread the news