नालंदा : डीएम ने शहर में लॉकडाउन का अनुपालन को लेकर विभिन्न इलाकों का किया भ्रमण

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में लॉकडाउन के अनुपालन का निरीक्षण करने हेतु जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बिहार शरीफ के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और उनके साथ बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल एवं बिहार शरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज भी शामिल थे।

अधिकारियों का वाहन का काफिला गढ़पर, पुल पर, आलमगंज, डाकघर मोड़, भराव पर, रामचंद्रर पूर मछली मार्केट, बाजार समिति, देवी सराय मोड़, 17 नंबर मोड़, सोहसराय होते हुए हॉस्पिटल चौक तक भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन एवं मास्क के उपयोग का जायजा लिया। जिला अधिकारी ने जिले के जनता से अनुरोध करते हुए कहा है के कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार के बताए गए गाइडलाइन पर पूरी तरह पालन करें, बगैर आवश्यकता के घरों से बाहर ना निकले अधिक आवश्यकता होने पर ही घरों से निकले तो मुंह पर मास्क लगा ले और शरीक दूरी का पूरी तरह पालन करें। दूसरी तरफ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि होता जा रहा है।

शुक्रवार को जिले में 105 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे जिले में इसकी संख्या बढ़कर 939 हो गई है। केनरा बैंक के कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं साथ ही साथ नालंदा रेलवे थाना के पुलिस भी संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले में कोरोना का लगातार संक्रमण जारी है। जिले में कोरोना संक्रमण अपना पूरी तरह से पैर फैला चुका है जिससे जिले के जनता संक्रमित हो रहे हैं। जिले के सभी धार्मिक स्थल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और किसी भी धार्मिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है। वृद्ध (बुजुर्ग), गर्भवती महिलाएं, बच्चे और रोग ग्रस्त व्यक्तियों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और अपने घरों पर ही रहे।

जिले में शुक्रवार 17 जुलाई तक 15418 लोगों का सेंपलिंग लिया गया था, जिसमें 14446 सैंपल का रिपोर्ट आ चुका है जिसमें 939 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 13507 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं। अब तक जिले में 435 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ पाकर अपने घरों को लौट चुके हैं जब के 499 व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है, जिसमें पांच व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जब के 972 व्यक्तियों का सेंपलिंग रिपोर्ट आना बाकी है और सैंपल जांच के लिए लगातार भेजा जा रहा है।


Spread the news