मधेपुरा : मुरलीगंज-सुरसर नदी के जल स्तर में वृद्धि, दर्जनों घरों में घुसा पानी

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पिछले दिनों हुई  अत्यधिक बारिश के बाद से प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली दोनों नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से नदी के आस पास के दर्जनों घर जल मग्न हो गए है। जबकि धीरे-धीरे नदी के जलस्तर में वृद्धि होने का सिलसिला जारी है।

मालूम हो कि रामपुर होकर गुजरने वाली बलुवाहा (सुरसर) नदी और मुरलीगंज होकर गुजरने वाली बैंगा नदी दोनों उफानाई हुई है। दोनों नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे नदी किनारे बसे लोगों के घर चारों ओर से पानी से घिर गया है। दर्जनों परिवारों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 8 नदी किनारे बसे लगभग आधे दर्जन घरों में पानी फैल गया है।

देखें वीडियो :

वहीं रामपुर पंचायत के संथाली टोला, गोढियारी टोला सहित नदी के बसे हुए दर्जनों लोगों के घर नदी के पानी से प्रभावित हुआ है। देखा जाए तो अगर इसी तरह दोनों नदियों के जल स्तर में वृद्धि होती रही तो प्रखंड क्षेत्र के कई गाँव बाढ़ के चपेट में आने की प्रबल संभावना है। हलांकि नदियों के जल स्तर में वृद्धि लोगों को सकते में डाल दिया है।


Spread the news