मधेपुरा : चौसा में व्रजपात से एक की मौत, एक घायल

Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखण्ड अन्तर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपड़ियां निवासी पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया । घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में चल रहा है ।

मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर में लौआलगान पुर्वी पंचायत के खोपरिया टोला वार्ड नं 9 निवासी स्व महेंद्र सिंह के पुत्र प्रकाश प्रभाकर एवं जागेश्वर सिंह के पुत्र श्रवण सिंह अपने अपने खेत में धान रोपाई कर रहे थे, इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसे पास खेतों में काम कर रहे किसान एवं मजदूर की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा लाया जा रहा था  लेकिन रास्ते में ही प्रकाश प्रभाकर की मौत हो गई, जबकि घायल श्रवण सिंह का इलाज कराया जा रहा था। हालांकि ड्यूटी पर मुस्तैद डॉ राकेश कुमार ने घायल को खतरे से बाहर बताया।

वही घटना की जानकारी मिलते ही चौसा पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त किया और शव को कब्ज़े में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मधेपुरा भेज दिया।

मृतक प्रकाश प्रभाकर को 1 पुत्र और 5 पुत्री हैं, घटना के बाद मृतक की पत्नी रेनू कुमारी पुत्र अमर कुमार व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस संदर्भ में अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनो को आपदा मद से चार लाख रुपया दिया जाएगा।  


Spread the news