सुपौल : करंट लगने से छात्र की मौत

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट:

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 में सोमवार की सुबह में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि एक 25 वर्षीय युवक घायल हो गया ।

जानकारी के मुताबिक रत्नसार गांव निवासी प्रमोद मंडल का 13 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार अपने घर पर मोटरसाइकिल वासिंग करने के लिए सोमवार सुबह लगभग 11 बजे बिजली के बोर्ड में मोटर का प्लग लगा रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। चाचा सचिन मंडल ने सुमित को तड़पता देखकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सचिन को भी बिजली करंट का झटका लगने से वो बेहोश हो गया, परिजनों ने जब तक डंडे आदि से उसे बचाने का प्रयास किया, तब तक सुमित ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने दोनों चाचा भतीजा को छातापुर पीएचसी लाया, जहां डियूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया, और सचिन खतरे से बाहर है, जिनका इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि सुमित कक्षा 9 का छात्र है, जो तीन भाई में सबसे बड़ा था । बेटे की मौत से मां पूनम देवी, दादा रामदेव मंडल सहित अन्य परिजन रो रोकर बदहवास हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमकर पीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी लिया ।


Spread the news