मधेपुरा : डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरूद्ध राजद ने साईकिल रैली निकाल किया प्रदर्शन

Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय जनता दल के 24 वा स्थापना दिवस के अवसर पर जिला के पुरैनी प्रखण्ड में राजद कार्यकर्ताओं नें केंद्र सरकार द्वारा लगातार 22 दिनों से डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के विरुद्ध साइकिल व पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। राजद के पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष आनंदी मंडल के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में निकाले गए साईकिल रैली में प्रदेश युवा सचिव कुन्दन सिंह ने भी शिरकत किया।

मौके पर कुन्दन सिंह ने कहा की लाॅकडाउन के बाद लोगो के पास एक तो पैसे नही है, ऊपर से लगातार 22 दिनों से टैक्स बनाकर मूल्यवृद्धि कर गरीब किसान मजदूरों की कमर तोड़ने का काम किया है। इससे स्पष्ट पता चलता है केंद सरकार गरीब किसान विरोधी है। जब 2014 के मई में भाजपा की सरकार बनी तब पेट्रोल पर 9.20 रु और डीजल 3.46रु था, लगातार उत्पाद शुल्क बढ़ाकर मूल्यवृद्धि कर रही है सरकार अभी जून 2020 में पेट्रोल पर 23.78 रु डीजल 28.37रु उत्पाद शुल्क है वर्तमान में । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के मूल्य में लगातार गिरावट हो रही है, एक बैरल कच्चे तेल की कीमत 3281.71रु है, एक बैरल में 159 लीटर तेल होता यानी आप कह सकते है 20.46रु होता है, लेकिन सरकार फिर भी 80 रुपये डीजल -पेट्रोल बेच रही है, इसलिये सरकार से मांग है डीजल-पेट्रोल को Gst के दायरे में लाये ताकि लोगो को आधी मूल्यों पर डीजल -पेट्रोल पर लोगो को मिलेगा।

इस विरोध कार्यक्रम में रामजी यादव, उपेंद्र यादव, विकास यादव, इन्द्र कुमार इलू, मनीष यादव, बैधनाथ यादव, पंकज यादव, बलराम यादव, विनोद सहनी, उपेन्द्र सिंह, पप्पु मिस्त्री, शशि कुमार राम एवं दर्जनो अन्यउपस्थित थे।


Spread the news