सुपौल : सड़क और नाला निर्माण को लेकर बैठक

Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट: 

छातापुर सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजार पर सोमवार को राजद के बैनर तले व्यवसाईयों एवं गणमान्य लोगों की बैठक हुई। बैठक में खासकर बाज़ार से होकर गुजरने वाली सङक एवं नाला निर्माण पर चर्चा हुई। यूवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा को बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। लोगों ने बताया कि एस एच 91 लालजी चौक से अररिया सीमा तक जाने वाली पक्की सङक बीते एक दशक से जर्जर स्थिति में है। बाजार के बीचो-बीच गुजरा यह सङक पर मानसुन के समय में पूर्ण रूप से किचङ में तब्दील हो जाता है। जहां गड्ढा नूमा सङक पर आवागमन करने वाले लोग हादसे के शिकार होते रहे हैं। बारिश के समय स्थिति इतनी नारकिय हो जाती है कि राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। 

लोगों ने बताया कि बाजार में नाला का निर्माण ही जल निकासी का स्थाई समाधान हो सकता है। सङक व नाला निर्माण के लिए बङे जनप्रतिनिधि से लेकर शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाया गया। लेकिन वर्षों बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। जबकि यह सङक इलाके वासियों के लिए मुख्य सङक है जिस पर हजारों की आबादी की आवाजाही होती है। बैठक में मौजूद श्री मिश्रा ने समस्या से अवगत होने के बाद शासन प्रशासन की उदासीनता पर खेद व्यक्त किया,साथ ही बाजार हिस्से में सङक को तत्काल मोटरेबूल करने का भरोसा भी दिलाया, कहा कि वे अपने नीजि फंड से जीएसबी डालकर सङक को चलने के लायक बना देंगे, ताकि छोटे बङे वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से हो सके।

बैठक में नागेश्वर भूस्कुलिया, अकिल अहमद, मो हसन अंसारी, मोती अहमद, भागेश्वर भूस्कुलिया, भीमशंकर चौधरी, मो जनीफ, फैजू अंसारी, कार्तिक भगत, बैजनाथ भगत, हशरत अंसारी, मौलाना केरामुद्दीन, दिलीप साह, सुंदर झा, राजू खान, गुलटेन भगत, मो रसुल, रंजीत भगत आदि मौजूद थे।


Spread the news