नालंदा : एसडीपीआई जिला कमेटी का गठन, विधान सभा चुनाव में 14 सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंद/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नालंदा में एसडीपीआई जिला कमेटी की बैठक की गई जिसमें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस समारोह के साथ झंडा तोलन कर शुभारंभ किया गया, जिसमें शहर के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद नालंदा जिला एसडीपीआई कमेटी का गठन हुआ।

जिसमें एसडीपीआई नालंदा जिलाध्यक्ष आसिफ अहसन, उपाध्यक्ष मो० इस्लाम उर्फ रॉकी, और तुषार यादव महासचिव  मुनव्वर हुसैन खान, सचिव मो० फ़ैज़ अशरफ और एडवोकेट रुस्तम, सोशल मीडिया इंचार्ज मो० अली, कोषाध्यक्ष  मो० हसरत आलम, प्रवक्ता- मो० दानिश, को मनोनित किया गया है।

विज्ञापन

एसडीपीआई ने इस बार बिहार विधान सभा चुनावों में राज्य के 14 विधान सभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इस अवसर पर एसडीपीआई बिहार प्रदेश अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि बिहार की राजनीति से जनता का भरोसा बिल्कुल उठ गया है और ये डबल इंजन की सरकार देश में भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को चरम सीमा पर पहुंचाने का कार्य पिछले 15 सालो से किया है, राज्य के अंदर हत्याएं एवं लूटपाट को बढ़ावा देना, दलित मुस्लिम पर अत्याचार एवं रंगदारी अपने चरम सीमा पर है, अफसरशाही हावी हो चुका है, नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी को बचाने के लिए और कोई मुद्दा नहीं है, लोगों को ये असल मुद्दा से भटकाना चाहते है। इसको देखते हुए अबकी बार एसडीपीआई पुरी मजबूती के साथ बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया और सभी सदस्यों को चुनाव की तैयारियों में जी-जान से लग जाने के साथ मजबूती से जमीनी स्तर पर काम करने और पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया ।

 राज्य अध्यक्ष नसीम अख्तर ने अपने बयान में ये भी कहा की इस बार बिहारशरीफ विधान सभा से एसडीपीआई अपना युवा, शिक्षित, समाजसेवी, सेक्युलर एवं ईमानदार उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और आने वाले चुनाव में एसडीपीआई अपने स्टार प्रचारक को भी बिहार में उतारेगी जो विरोधियों के लिए चिंता का विषय होगा। इसके साथ ही साथ एसडीपीआई नालन्दा उपाध्यक्ष  तुषार यादव ने कहा कि पिछले दहाईयों से एनडीए की सरकार सिर्फ और सिर्फ बिहार को लूटने का काम की है, एवं रोजगार के झुटे वादों से जनता के साथ विश्वासघात किया है।


Spread the news