दरभंगा/बिहार : भाकपा माले के जिला व्यापी आह्वान पर पण्डासराय स्थित जिला कार्यालय पर विरोध दिवस का कार्यक्रम शिवन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सरकार प्रशासन के जनविरोधी रवैया के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए न्याय दो आंदोलन तेज करने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि संघी भाजपा की राजनीतिक साजिश ने अहियारी में दलितों को ही आपस मे लड़ाकर कमतौल थाना कांड संख्या 135 /2020 व 136 /2020 में माले प्रखंड सचिव ललन पासवान सहित कई निर्दोष को फसाया गया है। वही वहादुरपुर के डाइंग में किसान नेता प्रवीण यादव पर जदयू नेता द्वारा विरोध स्वरूप आवाज को दबाने की मंशा से हमला कराकर झुटे मुकदमे में फसाया गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकदमा कर आवाज दवाई नही जा सकती बल्कि और मजबूती से प्रतिरोध आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने दलित गरीबो से एकजुट होकर भाजपा जदयू सरकार को उखाड़ फैकने का आह्वान किया। खेग्रामस जिला सचिव प्रो कल्याण भारती ने कोरोना जांच तेज करने के साथ ही अस्पताल को दुरुस्त करने की मांग किया ।
इस मौके पर अबधेश सिंह, शिवन यादव, रानी शर्मा, प्रिंस राज, रविनद्र यादव मौजूद थे। इधर जाले में ललन पासवान, शुशील मिश्रा, मोहम्मद गौस, राजू पासवान के नेतृत्व में, बहादुरपुर के डाइंग में प्रवीण यादव के नेतृत्व सहित जिले में दर्जनों जगह विरोध जताया गया।