मधेपुरा : जल जमाव के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर की धनरोपनी

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही वार्ड 5 एवं 6 के बीच होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर वर्षों से हो रहे जल जमाव की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों बुधवार को सड़क पर धनरोपनी कर विरोध प्रकट किया।

बताया गया कि भेलाही गाँव में लगभग एक किलोमीटर तक वर्षों से बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या गंभीर समस्या बनी हुई है। जिस पर आज तक किसी ने भी ध्यान देना आवश्यक नहीं समझा। जिसका नतीजा यह है कि सालों भर बरसात के दिनों में जल जमाव से स्थानीय लोग सहित आमराहगीरो को परेशानी से गुजरना पड़ता है। जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों से इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन आज तक किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया। इसलिए हम सभी ग्रामीण सड़क पर धनरोपनी कर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के प्रति रोष प्रकट किया है।

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि देवनारायण साह, विपिन शर्मा, मंटू कुमार, आलोक कुमार, जनेश्वर प्रसाद यादव, भावेश कुमार, रंजन गौतम, विपिन कुमार, शरण देव यादव, कुंदन कुमार, मंटू कुमार सहित दर्जनों लोगों के द्वारा पानी लगे सड़क पर धनरोपनी कर विरोध प्रकट किया है।


Spread the news