नालंदा : सुशांत सिंह की मौत से आहत होकर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी उमाशंकर लाल का 14 वर्षीय पुत्र छात्र गौतम कुमार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्र के परिजनों ने बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनते ही गौतम कुमार सदमे में चला गया था और अपने दोस्तों और परिजनों से यही प्रश्न किया कायरता था कि क्या हमेशा मुस्कुराने  वाला व्यक्ति कभी फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकता है? क्या फांसी लगाने से कोई आदमी की मौत हो जाती है? इस तरह के कई अनसुलझे प्रशन किया करता और सभी से दूर रहकर तन्हा गुमसुम रहता था।

विज्ञापन

मंगलवार सुबह गौतम अपने निर्माणधीन मकान के कमरे में गया और वहां कमरे के अंदर जाकर कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया और कपड़े के रस्सी के सहारे फंदे में झूल गया, काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो पारिजनों ने घर के दरवाज़ा को खटखटाया लेकिन अंदर कोई आवाज नहीं आई, परिजनों को शक हुआ और जब दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो फंदे से झूलती गौतम कुमार की लाश को देखकर सभी  दंग रह गए ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

इस बाबत चंडी थाना प्रभारी ऋतुराज कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, उन्होंने यह भी बताया कि छात्र गौतम कुमार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बहुत ही बड़ा फैन था और सुशांत सिंह राजपूत की मौत से डिप्रेशन में चला गया था, इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


Spread the news