नालंदा: बेलगाम अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की हत्या, पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव के समीप होटल में खाना नहीं देने के कारण बदमाशों ने पिता और पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे पिता जगदीश महतो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि  पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल विकास कुमार ने बताया कि शाहपुर गांव के निवासी नोजल यादव के द्वारा होटल पर खाना खाने और पीने की चीजों की मांग की लेकिन होटल में खाना खत्म हो जाने के कारण रुपए की मांग करने लगा, देने से इनकार करने पर नोजल यादव ने होटल में ही रखे लोहे की रॉड से जगदीश महतो और उनके पुत्र विकास कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही जगदीश महतो की मृत्यु हो गई। जगदीश महतो होटल चलाने का कार्य करते थे, इस घटना में होटल मालिक के पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरी घटना – दीपनगर थाना क्षेत्र के तकियापर सूर्य मंदिर के पास एक युवक की सर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे आसपास के इलाकों में इस हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के भाई विकास कुमार ने बताया कि प्रहलाद कुमार कल घर से किसी काम को लेकर निकला था लेकिन देर शाम तक वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा पहलाद कुमार की खोजबीन शुरू की गई मगर कहीं भी कोई अता पता ना मिल सका। परिजनों ने प्रहलाद कुमार के मोबाइल पर भी फोन किया लेकिन जब उसने फोन रिसीव नहीं किया तो परिजनों में इस बात को लेकर हलचल मच गई, तभी इसी बीच गांव के ही किसी ग्रामीण के द्वारा तकियापर सूर्य मंदिर के समीप प्रहलाद कुमार को मृत अवस्था में शव को देखा। जिसकी सूचना मृतक प्रहलाद कुमार के परिजनों को दी गई।

शुरुआती दौर में घटना के पीछे हत्या का कारण रुपए लेन-देन की बात सामने आ रही है, क्योंकि मृतक पहलाद कुमार रुपए सूद पर लगाने का काम भी करता था और इसी रुपए के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के साथ प्रहलाद कुमार का कहासुनी भी हुई थी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। वहीं तीसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के पीनीपर गांव में लाश को बोरिंग के केबिन में झूलते देखा गया। परिजनों का कहना है कि खेत की रखवाली करने के लिए गए थे और युवक की हत्या करके शव को टांग कर आत्महत्या की शक्ल देने की प्रयास किया गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। चौथी घटना बेना थाना क्षेत्र के एक तालाब में तैरता हुआ एक शव देखा गया जिसे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस लाश को बरामद कर लिया, स्थानीय लोगों का कहना है कि  घटना कहीं और अंजाम देकर लाश को छिपाने के मकसद से तलाब में डाल दिया गया था। लाश की पहचान नहीं हो सकी थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 इस तरह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की हत्या कर दी गई है। इस तरह की घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ गई है।


Spread the news