सुपौल : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट,  कई लोग जखमी

Spread the news

छातापुर से रियाज खां की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना के सटे महज 50 गज की दूरी एसएच 91 से सटे हुए पुरब साइड भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो गुटों में हुई जमकर मारपीट की घटना में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गया। सभी जख्मियों का उपचार पीएचसी छातापुर में कराया जा रहा है।

जख्मियों में एक पक्ष के 45 वर्षिय महेश्वरी ठाकुर, 30 वर्षिय उमेश ठाकुर, 25 वर्षिय रमेश ठाकुर व 22 वर्षिय दीपक कुमार सामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष के 35 वर्षिय मो खुर्शीद व 28 वर्षिय जहीना प्रवीण जख्मी हुए हैं ।

विज्ञापन

घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार पीएचसी पहुंचे और जख्मियों का हालचाल लिया, बताया जाता है कि महेश्वरी ठाकुर उक्त स्थल पर गृह निर्माण कर रहे हैं, जहां बुधवार को भी निर्माण कार्य चल रहा था, उक्त जमीन पर दावेदारी कर रहे दूसरे पक्ष के मो खुर्शीद सहित अन्य लोग स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक मारपीट होने लगी । थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने पुछने पर बताया कि ढाई डिस्मील जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है । दोनों पक्षों के द्वारा दिए जा रहे आवेदन के आलोक में प्राथमीकि दर्ज की जाएगी।


Spread the news