नालंदा : बिहार शरीफ में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव का भव्य स्वागत

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: बिहारशरीफ स्थित 17 नंबर मोड़ के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग 20 पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा पटना से रांची जा रहे प्रतिपक्ष नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में मेरे बिहार में नहीं रहने पर सवाल उठाने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि वे इतने दिनों तक क्यों गायब थे, उन्हे तो लोगों के बीच जाना चाहिए था और लोगों के दुख दर्द में शामिल होना चाहिए था। तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉक डाउन में फसना और गायब होने में काफी फर्क है। जिस तरह लॉक डाउन में बिहार के लाखों लोग फंस गए थे उसमें मैं भी शामिल था।  उन्होंने कहा कि  बिहार पहुंचते ही हमने जनता के दुख दर्द को जाना और अभी भी उनके लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं। आज राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन के लिए रांची जा रहे हैं  क्योंकि 11 जून को लालू यादव का बर्थडे है।

विज्ञापन

इस अवसर पर आरजेडी नेता हुमायूं अख्तर तारीक, अशोक हिमांशु कल्लू मुखिया, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। गिरियक में भी प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्य मंत्री तेजश्वी यादव को गिरियक पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान राजद प्रखंड दीपू यादव के नेतृत्व में संकड़ों कार्यकर्ता उनके स्वागत में पहुंचे थे। इस दौरान कतरीसराय के राजद के सक्रिय एवं कर्मठ नेता उदय सिंह भी शामिल थे। जैसे ही तेजश्वी यादव की गाड़ी गिरियक हटिया मोड़ के पास पहुंची, कार्यकर्तओं ने जोश भरे अंदाज में तेजश्वी यादव और लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

बता दें कि कार्यकताओं ने कोरोना महामारी को लेकर हाथ मिलाकर और माला पहनाकर स्वागत के बजाय दूर से ही हाथ जोड़कर प्रणाम किये और तेजश्वी यादव भी कार्यकताओं को दूर से ही प्रणाम किये।

इस अवसर पर बिपिन यादव,  राहुल कुमार, अतिपिछड़ा के प्रखंड अध्यक्ष टुनटुन यादव, पिंटू चौधरी, राहुल साव, सतीश कुमार सहित पार्टी के सेंकड़ों लोग शामिल थे।


Spread the news