मधेपुरा : एआईएसएफ ने कुलपति को सौंपा मांगपत्र

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने आठ सूत्री मांगपत्र के साथ विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति से मुलाकात की।

संगठन की ओर से नवनियुक्त कुलपति को बधाई देते हुए छात्रनेता राठौर ने कहा कि एआईएसएफ उम्मीद करता है कि उनके कार्यकाल में छात्र व विवि हित में बेहतर कार्य होंगे। बीएनएमयू कुलपति के साथ  चली आधे घंटे से ज्यादा की मुलाकात में राठौर ने  समय पर नामांकन,परीक्षा व परिणाम, पैट 2019 पास छात्रों को अविलंब अंकपत्र देते हुए कोर्स वर्क की परीक्षा लेने, पी एस कॉलेज व विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित गर्ल्स हॉस्टल को शुरू कर टी पी कॉलेज के अर्धनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल को पूरा करने,यथाशीघ्र पत्रकारिता,नाट्यशास्त्र,संगीत,सहित प्रस्तावित नए विषयों के कोर्स को अविलंब शुरू करने,विश्वविद्यालय के कैलेंडर में भूपेंद्र जयंती,पुण्यतिथि,स्थापना दिवस व दीक्षांत समारोह को स्थाई स्थान देने, वि वि के नए कैंपस में पुलिस चौकी शुरू करवाने सहित विश्वविद्यालय की पत्रकारिता के क्रमबद्ध प्रकाशन की मांग की  ।

स दौरान श्री राठौर ने कहा कि  स्थापना के रजत जयंती वर्ष के सफर को पार करने के बाद भी मूल उद्देश्य प्राप्त नहीं किया जा सका।वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि कुलपति खुद इसी परिवार के पूर्व से हिस्सा रहे हैं जिसके कारण कोई समस्या उनसे छिपी नहीं है। वार्ता के क्रम में राठौर ने समस्याओं के साथ उसका समाधान और  शैक्षणिक माहौल बनाने में संगठन के शतप्रतिशत सहयोग पर भी चर्चा की।

एआईएसएफ नहीं बनेगा मांगपत्र चक्र का हिस्सा-राठौर 

इस दौरान वाम छात्र नेता राठौर ने  पत्रकारों को बताया की वर्तमान दौर में छात्रों की समस्या दूसरे पायदान पर है और अन्य कामधेनु मुद्दे पहले पायदान पर जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एआईएसएफ मांगपत्र चक्र का हिस्सा किसी कीमत पर नहीं बनेगा ।अगर जून तक कारगर पहल नहीं हुई  तो संगठन फिर कोई संवाद नहीं करेगा बल्कि आंदोलन का सहारा लेगा।वार्ता में कुलपति ने सभी मांगों को जरूरी बताते हुए कहा कि अलग अलग स्तरों पर इन मांगों पर पहल जल्द शुरू कर दिया जाएगा।


Spread the news