दरभंगा : सोशल साइट ऐप पर चैट/कॉल से बनाए रखें दूरी वरना पड़ेगा महंगा- अभिजीत कुमार

Spread the news

अजेश कुमार की रिपोर्ट :

दरभंगा/बिहार : मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश कार्यालय में सोशल साइट एप्स से जुड़ा अजीबो-गरीब मामले से जुड़े एक पीड़ित ने प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार पीड़ित युवक को सोशल साइट लीव यू नामक एप पर एक युवती से दोस्ती हुई। कुछ देर बाद नंबर का आदान-प्रदान हुआ और वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू हुई। जिस दरमियान कुछ अश्लील हरकत दोनों में हुई जिसका रिकॉर्डिंग युवती ने कर लिया। जिसके बाद युवती ने वीडियो रिकॉर्डिंग युवक को भेज पहले 2000 रुपए की मांग कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पैसे नहीं देने की स्थिति में सोशल साइट पर अपलोड कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देनी शुरू कर दी।

वीडियो अपलोड और सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से युवक ने पैसा भेज दिया। युवती ने फिर 2100 रुपए की डिमांड की जिस पर युवक ने पैसे देने से मना कर दिया। युवती द्वारा बताया गया कि वीडियो अपलोड हो चुका है जिस को हटाने के लिए यह पैसा लिया जा रहा है। अंत में लड़के ने पैसे भेज दिए कुछ देर बाद एक एक व्यक्ति ने युवक को फोन किया और बताया कि वह साइबर सेल का इंस्पेक्टर है और उक्त युवक के नाम मामला दर्ज हो गया है।

मामला खत्म करने के लिए 10000 की डिमांड की युवक ने डर से कर्जा लेकर उक्त व्यक्ति को भेज दिया लेकिन यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ। कुछ देर बाद फिर उस व्यक्ति ने 11000 का डिमांड यह बोलकर किया कि बड़े साहब को मिठाई खिलाना है, नहीं तो मामला खत्म नहीं होगा। युवक के पास पैसा नहीं होने की स्थिति में युवक ने पैसे नहीं भेजा।

 आगे अभिजीत कुमार ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है और पीड़ित युवक वीडियो अपलोड और सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर बहुत डरा सहमा हैं। संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु भेजा जाएगा और साथ ही सभी युवाओं से मेरी अपील है कि ऐसे सोशल साइट ऐप का उपयोग ना करें और अनजान लोगों से ज्यादा मित्रता ना बढ़ाएं नहीं तो महंगा पड़ सकता है। बहुत युवा ऐसे ऐप का उपयोग करते हैं और ब्लैकमेल भी हो चुके हैं। सामाजिक छवि खराब होने के डर से अपनी आप बीती किसी से बताते नहीं है इसलिए सावधान रहे।


Spread the news