मधेपुरा : उदाकिशुनगंज गजेटियर को लेकर भूमि उपसमाहर्ता ने गांधी पुस्तकालय में की समीक्षा बैठक

Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा/बिहार/ उदाकिशुनगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार का पहला उदाकिशुनगंज गजेटियर का प्रकाशन होना है, जिस प्रकाशन को लेकर विभिन्न प्रखंडों में समीक्षा बैठक कर अनुमंडल स्थापना इतिहास, शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, कला संस्कृति, पत्र-पत्रकारिता, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थल, खेल खिलाड़ी, स्वतन्त्रता सेनानी की आजादी में भूमिका, राजनीति एवं पंचायती राज व्यवस्था, न्यायालय, पुलिस प्रशासन, राजस्व आदि विषयों पर दस्तावेज व फोटो संकलन पर समीक्षा किया गया ।

गजेटियर प्रकाशन का मूल उद्देश्य इतिहास और संस्कृति को दस्तावेजीकरण कर नई पीढ़ी को ज्ञान मिले ।

इस अवसर पर गांधी पुस्तकालय के सचिव व अधिवक्ता विनोद आजाद, पुस्तकालय अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, वरीय सदस्य अनिल पोद्दार, श्रीकांत मेहता, शिक्षक याहिया सिद्दीकी, समाज सेवी विनोद पाटिल, राहुल कुमार यादव, राजववर्धन कुमार, छतीस मेहता, नौशाद आलम संवाददाता आदि मौजूद थे ।


Spread the news