मधेपुरा : एसडीएम ने चौसा के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर का लिया जायजा,पदाधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the news

चौसा से संवाददाता नौशाद आलम की रिपोर्ट :

चौसा/मधेपुरा/बिहार : लॉकडाउन के बीच महानगरों से लौटने वालों का सिलसिला जारी है। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ सीपी यादव ने बुधवार को चौसा के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर का जायजा लिया।

इस दौरान मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय मैदान पर बने रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी निरीक्षण कर स्थानीय पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। निरक्षण के दौरान कर्मियों को निर्देश देते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से बस के द्वारा आ रहे हैं। उसका पहले रजिस्ट्रेशन सुनिचित करते हुए जरूरत के हिसाब से प्रतिदिन उपयोग होने वाला कीट देकर विभिन्न गाड़ी से क्वारंटीन सेंटर भेजना सुनिश्चित करें।

वही एसडीएम ने कहा कि जो भी व्यक्ति रेड जोन प्रदेश से आ रहे हैं, वैसे लोगो विशेष ख्याल रखते हुए आईआईटी कॉलेज कलासन में क्वारंटाइन कर तत्काल सभी लोगों को भोजन, बिस्तर, लाइट जनरेटर सहित अन्य चीजों का फौरन ही इंतजाम करने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी क्वारंटीन सेंटर से किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कार्यवाही किये जाने की बात कही।

निरक्षण के दौरान मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने स्तर से छोटी गाड़ी का इंतजाम करके बाहर से आये हुए लोगो को तुरंत गाड़ी से सेंटर भेजना सुनिश्चित किया जाए । निरक्षण के दौरान रजिस्टर्ड काउंटर के चारों ओर बिजली के साथ साथ जनरेटर का भी तुरंत प्रबंध करने का निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं क्वारंटीन सेंटर के जाने वाले रास्ते पर ट्रक ट्रॉली रहने से लोगों को आने जाने मे हो रही दिक्कतों को देखते हुए रास्ते पर से गाड़ी हटाने का बीडीओ को निर्देश दिए, गाड़ी मालिक द्वारा गाड़ी नहीं हटाने पर मुकदमा दर्ज करने का भी निर्देश दिए।

 मौके पर डीएसपी सीपी यादव, सीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ रीना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news