दरभंगा/बिहार : इंसाफ मंच ने आज दरभंगा के कंशी गांव के नया टोला और नरकटिया में सूखा राहत का वितरण किया गया। सुखा राहत पैकेट में चना, चूड़ा, प्याज, तेल, सोयाबीन और खजूर शामिल था।
वितरण के दौरान इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य अमित पासवान, इंसाफ मंच के मो जमशेद, मो शमसेर, मो गुलाब, मो सुल्तान, डॉ0 सगीर, नीसार अहमद ,सलाम अंसारी आदि उपस्थित थे। रमजान के महीने में लॉकडॉउन ने दिहाड़ी मज़दूरों के सामने भयंकर संकट पैदा कर दिया हैं। अभी रमजान के महीनों में। अल्पसंख्यक समुदाय के दिहाड़ी मज़दूरों व गरीबों की जरूरतों पर प्रशासन व सरकार चुप्पी साधे हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लॉकडॉउन के इस दौर में भी जहाँ एक तरफ मजदूरों के अधिकारों में कटौती करने यहां तक सभी श्रम कानूनों को चोर दरवाज़े स्थगित किया जा रहा हैं वहीं इसी समय सांसदों के वेतन में बढ़ोत्तरी किया गया। कुल मिलाकर लॉकडॉउन का पूरा बोझ मज़दूरों पर ही लादने में मोदी सरकार लगी हैं। उन्होंने कहा कि इस समय मजदूरों को विशेष राहत पैकेज सरकार दे लेकिन सरकार इससे भाग रही हैं।