दरभंगा : सील किए गए क्षेत्रों में किया गया राशन वितरण

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा शहर के कोरोना प्रभावित वार्ड संख्या 20 एवं 21 के वैसे 94 परिवारों को आज सूखा राशन एवं अन्य राहत सामग्री दी गयी, जिनके पास राशन कार्ड नही है।

दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गये इस राहत सामग्रियों को महापौर बैजंती देवी खेड़िया, अंचलाधिकारी सदर अरुण सक्सेना, स्थानीय वार्ड पार्षद बेला देवी, पार्षद अजय कुमार जलान, वार्ड पार्षद सोहन यादव, पूर्व पार्षद गौरी राय और स्थानीय नागरिक आदि के समक्ष उपलब्ध कराया गया। महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उन्होने बताया कि पिछले दिनो स्थानीय पार्षद बेला देवी के साथ जाकर जिलाधिकारी से वे मिलीं थीं और वार्ड 20 तथा 21 का जो क्षेत्र सील कर दिया गया है उसमे रह रहे ऐसे जरुरत मंद लोग जिनके पास राशन कार्ड नही है और उन्हे खाने पीने मे असुविधा हो रही है उन्हे राहत उपलब्ध कराने का आग्रह की थीं। जिसके आलोक मे आज यह वितरण किया गया है। महापौर ने स्थानीय लोगों से मिलकर कहा कि संकट की घड़ी मे धैर्य और संयम से काम लेने की आवश्यकता है।

उन्होने लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी चीज की असुविधा नही होने दी जाएगी। वे अपने घरों मे ही रहें और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे इसका पूरा विश्वास रखें।


Spread the news